उधम सिंह नगर। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तथा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हरीश रावत ने सोमवार को लड़ाकू विमान राफेल डील को देश का अब तक का सबसे बड़ा रक्षा घोटाला करार दिया। उन्होंने कहा कि इस सौदे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संलिप्तता बताते हुए इसकी जांच जेपीसी से कराने की मांग की है।
किच्छा विधनसभा के शांतिपुरी में जिला पंचायत सदस्य विनोद कोरंगा के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि राफेल डील से लोगों का ध्यान हटाने के लिए भूपेंद्र हुड्डा व राबर्ट बाड्रा के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा की झूठी व बरगलाने वाली नीति का माकूल जबाब देने को तैयार है। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा किसानों की आय दोगुनी किए जाने पर तंज कसा कि कृषि में पूंजी निवेश घटा है कृषि में उत्पादन क्षमता कम हुई है। कृषि विकास दर घटकर अब तक के न्यूनतम स्तर 1,87 फीसदी पर पहुंची है। बावजूद इसके प्रधानमंत्री का दावा स्वतह समझा जा सकता है।
उन्होंने सूबे की भाजपा सरकार को नकारा ठहराते हुए कहा कि अब तक डबल इंजन स्टार्ट ही नहीं हुआ है और ना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के इंजन में तेल की कमी है। बिना तेल का इंजन का चलना मुश्किल है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नारायण बिष्ट, पूर्व राज्यमंत्री प्रयाग भट्ट, कांग्रेस प्रदेश सचिव सीमा पाठक, खजान पांडे, बलवंत बोरा, गिरधर बम, ललित पंत, भोलाभट्ट, विजय सिजवाली, नारायण कार्की, मुन्ना बिष्ट, मन्नू तुलेड़ा, विमला सांगुड़ी, निर्मला जोशी, पुष्पा नेगी आदि मौजूद थे।