वीकेंड पर पहुंचने लगे हैं राफ्टिंग के दीवाने

0
1040

ऋषिकेश ,गंगा की उफनती लहरो में राफ्टिंग का रोमांच ऋषीकेश को विश्व के नक्शे पर एक अलग ही पहचान देता है यही कारण है की ऋषीकेश में राफ्टिंग स्थानीय  लोग के रोज़गार का मुख्य आधार है, सबसे बडा कारण है की ऋषिकेश का राफ्टिंग व्यवसाय यहाँ के पर्यटन उद्योग मे अहम भागेदारी रखता है, गर्मी की दस्तक हो चुकी है पर्यटक राफ्टिंग करने के लिए दूर दूर से यहाँ पहुंच रहे  राफ्टिंग व्यवसायियो के चेहरे भी खिले हुए है।

ऋषीकेश से कोड़ियाला तक राफ्टिंग हब है जहा  राफ्टिंग कम्पनी रीवर रफ्टिंग और टेंट कालोनी बना कर अपना व्यवसाय कर रही है। जिस से उत्तराखंड में पर्यटन को एक नयी पहचान मिल रही है। ऋषिकेश का राफ्टिंग जोन एक बार फिर पर्यटकों और रंगबिरंगी राफ्टों से गुलजार होता दिख रहा है, पर्यटकों की माने तो ये एडवेंचर स्पोर्ट उनका पसंदीदा स्पोर्ट है जसिके लिए वो दूर-दूर से ऋषिकेश पहुंचते है। राफ्टिंग संचालकों को भी उम्मीद है कि इस साल का सीजन राफ्टिंग कारोबार ओर ज्यादा बढ़ेगा।

गंगा पर रीवर राफ्टिंग राज्य सरकार के सा -साथ स्थानीय युवाओ कि आमदनी का मुख्य जरिया है, इसके साथ साथ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी राफ्टिंग एक बेहतरीन खेल है, जिसके लिए पर्यटक हमेसा बेताब रहते है। अगर आप भी चिलचिलाती गर्मी से निजात पाना चाहते हैं और मन में कुछ रोमांच का अनुभव करना चाहते हैं तो चले आइए ऋषिकेश और यहां के राफ्टिंग का लुफ्त उठाइए।