स्मिथ की जगह रहाणे बने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान

0
852

मुंबई, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए राजस्थान रॉयल्स ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की जगह अजिंक्या रहाणे को टीम का नया कप्तान बनाया है।

गेंद से छेड़छाड़ मामले के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान के पद से हटा दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने आईपीएल टीम राजस्थान की कप्तानी भी छोड़ने का फैसला किया है।

राजस्थान रॉयल्स की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार स्मिथ ने कहा कि मौजूदा परिदृश्य में राजस्थान रॉयल्स के लिए उनका कप्तानी छोड़ना बेहतर होगा। स्मिथ ने स्मिथ ने बीसीसीआई अधिकारियों और भारत में मौजूद अपने प्रशंसकों का उन्हें मिले समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

उल्लेखनीय है कि केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई ओपनर कैमरन बेनक्रॉफ्ट गेंद से छेड़छाड़ करते हुए पकड़े गए थे। बेनक्रॉफ्ट को मैच के दौरान अपने ट्राउजर से पीले रंग की चीज निकालते देखा गया। इस घटना के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने गेंद से छेड़छाड़ की बात मानी है।

इस पूरे मामले के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने स्मिथ को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया है और उन पर मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया है। वहीं, टैम्परिंग करने वाले कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर आईसीसी ने मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगाया है और तीन डिमेरिट प्वाइंट दिए हैं।