पॉलिथीन और डिस्पोजल पर बड़ी छापेमारी, तीन ट्रक भर निकली पॉलिथीन

0
690

काशीपुर में आज सुबह स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने पॉलिसी नो डिस्पोजल के खिलाफ संयुक्त रूप से बड़े स्तर पर कार्यवाही करते हुए पॉलिथीन और डिस्पोजल के गोदाम पर छापा मारा। उपजिलाधिकारी काशीपुर हिमांशु खुराना और सीओ राजेश भट्ट के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने मोहल्ला थाना साबिक स्थित गौरव माहेश्वरी पुत्र रमेश माहेश्वरी के गोदाम पर संयुक्त कार्यवाही की। सुबह 8:30 बजे से चली कार्यवाही लगातार जारी है। सुबह से चली कार्रवाई में 3 डम्पर और 2 टेम्पो भरकर पॉलिथीन और डिस्पोजल के कट्टे नगर निगम भेजे जा चुके हैं जबकि दूसरा गोदाम खुलना बाकी है। आपको बताते चलें कि इसके पहले भी नगर निगम और प्रशासन के द्वारा पॉलिथीन और डिस्पोजल के खिलाफ कार्यवाही की जाती रही है लेकिन वह कार्यवाही केवल छोटे दुकानदारों और फड़, खोखे और ठेले वालों पर ही के खिलाफ की जाती रही है। पहली बार इतने बड़े स्तर पर प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही की गई है।