देहरादून। सहारनपुर-अम्बाला रेल रूट से यात्रा करने वाले यात्रियों को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। भारतीय रेलवे ने बताया है कि 26 मई को सहारनपुर-अंबाला रेल सेक्शन पर निर्माण और मरम्मत का काम प्रारंभ किया जा रहा है। इसके कारण ट्रैफिक रोका जा सकता है। इस ट्रैफिक रोके जाने के कारण इस मार्ग पर चलने वाली 14 रेल गाड़ियां प्रभावित होंगी इन्हें रद्द तक किया जा सकता है।
स्टेशन अधीक्षक देहरादून ने बताया कि सहारनपुर-अम्बाला रेल सेक्शन पर बराड़ा और केसरी स्टेशनों के पुल संख्या 283 के स्पेन के गार्डर को बदलने के काम किया जाएगा। यह कार्य प्रातः 8.10 बजे से रात्रि 11.05 तक चलेगा। इसके कारण 15 घंटे यातायात बाधित रहेगा। इस यातयात के बाधित रहने के परिणाम स्वरूप इस मार्ग पर चलने वाली ऊना-हरिद्वार लिंक एक्सप्रेस और माता वैष्णो देवी कटड़ा-ऋषिकेश हेमकुंड एक्सप्रेस समेत 17 रेलगाड़ी पूर्ण रूप व 13 रेलगाड़ी आंशिक रूप से प्रभावित होंगी।
भारतीय रेलवे पूरे देश में रोज लगभग 12,600 रेलगाड़ियों का परिचालन करता है, इसमें रोज लगभग 2.3 करोड़ लोग यात्रा करते हैं। रेल यात्रियों को असुविधा न हो इसलिए बीच में बीच में निर्माण और मरम्मत का काम होता रहता है। मरम्मत के दौरान आवागमन रोक दिया जाता है ताकि किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।