रेलवे अतिक्रमण हटाने को नोटिस जारी

0
337

रेलवे प्रशासन ने प्रमुख अखबारों में अतिक्रमणकारियों के नाम नोटिस जारी कर दिया है। इस नोटिस में 7 दिन के अंदर अतिक्रमण को खाली करने का फरमान है। साथ ही यदि 7 दिन के अंदर अतिक्रमणकारी अपना अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो उसको ध्वस्त करने की चेतावनी के साथ ही अतिक्रमण हटाने पर आए व्यय का खर्च भी अतिक्रमण कार्यों से लिए जाने की बात कही गई है।

गौरतलब है कि हल्द्वानी में बनभूलपुरा क्षेत्र में करीब 50000 की आबादी है जिस पर रेलवे अपना हक जता रहा है हाईकोर्ट ने रेलवे के पक्ष में फैसला देते हुए नोटिस जारी करने के 7 दिन के अंदर अतिक्रमण हटाने के लिए रेलवे को कहा है। साथ ही हाईकोर्ट ने प्रशासन को भी रेलवे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अतिक्रमण को हटाने में पूर्ण सहयोग करने की हिदायत दी है। इसी क्रम में आज रेलवे ने प्रमुख अखबारों में नोटिस प्रकाशित करा दिया है।