बारिश और ओलावृष्टि ने बढ़ाई ठंड

0
524

हरिद्वार, मौसम विभाग द्वारा बुधवार को भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी सच साबित हुई। हरिद्वार में जमकर बारिश के साथ ओले पड़े। इस कारण ठंड का प्रकोप फिर से बढ़ गया है। हल्की बारिश के बाद दोपहर तक आसमान साफ रहा और धूप तथा बादलों की लुकाछिपी चलती रही। दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट बदली और तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई।
अचानक बारिश और ओलावृष्टि के कारण पारे में भी गिरावट दर्ज की गई। दोपहर में तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया। मंगलवार को भी तेज हवाओं के साथ बारिश होने के कारण मौसम सर्द हो गया था तथा रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई थी। मौसम का मिजाज बदलने से ठंड का प्रकोप फिर से बढ़ गया है।

बारिश होने के बाद लोगों ने सर्दी से बचने के लिए या तो घरों में रहना ही बेहतर समझा या फिर गर्म कपड़ों का सहारा लिया। जिस प्रकार से विगत एक सप्ताह से मौसम का मिजाज दिखाई दे रहा था, वह स्पष्ट रूप से गर्मी आने का संकेत दे रहा था, मंगलवार तथा बुधवार को बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से ठंड है। मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने बुधवार को जनपद के सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए थे।