दून में हुई बारिश, पहाड़ों पर ओलावृष्टि की संभावना

0
750

देहरादून, मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई। देहरादून व आसपास के क्षेत्रों में बुधवार सुबह हल्की बारिश हुई। इस बीच बारिश के साथ ठंडी हवाओं का दौर जारी रहा। मौसम में आए इस बदलाव से एक बार फिर से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि की संभावना है।

मौसम विभाग विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि, अगले 24 घंटे में विशेषकर हरिद्वार तथा उधम सिंह नगर जिले में कहीं-कहीं 40 से 50 किमी की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।”

गुरुवार को विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले में 35 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की वर्षा और बर्फ पड़ने के आसार हैं। अन्य स्थानों में मौसम शुष्क रहेगा।