दून में छाए बादल, चमोली में हुई झमाझम बारिश और ओलावृष्टि

0
541
यूनिफॉर्म
देहरादून,  तीन दिनों से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहने व कुछ स्थानों पर बारिश से तापमान में गिरावट आई है। राजधानी देहरादून में गुरुवार सुबह से बादल छाए हैं और मौसम सुहावना हो गया है। हरिद्वार में सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई जबकि चमोली में दोपहर बाद चमक गरज के साथ झमाझम बारिश और ओलावृष्टि हुई। हालांकि चारधाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही है।
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम यथावत बना रहेगा। पर्वतीय क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस कम जबकि मैदानी क्षेत्रों में सामान्य के आसपास बने रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना जताई है। मैदानी क्षेत्रों में विशेषकर देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल तथा उधमसिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है।
मौसम विभाग विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि, “शुक्रवार और शनिवार को आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।रविवार और सोमवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली तथा पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। अन्य स्थानों में मौसम शुष्क रहेगा।”