उत्तराखण्ड : बारिश का कहर जारी, गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 85 मार्ग-अवरुद्ध

    0
    670

    देहरादून,  राजधानी देहरादून सहित प्रदेश भर में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश का दौर शुक्रवार दोहपर भी जारी रहा। भारी बारिश के चलते गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सहित राज्य में लगभग 85 सड़कें बंद हैं जिसे बीआरओ द्वारा खोलने का प्रयास जारी है। ऋ़षिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर छोटे बड़े वाहनों के लिए यातायात खुला हुआ है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के आठ जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश होने का अनुमान है।

    वहीं शुक्रवार को देहरादून के साथ गढ़वाल और कुमाऊं में अधिकतर इलाकों में झमाझम बारिश हुई। देहरादू में बारिश से कालसी विकासनगर के हरिपूर कोटी मार्ग पर विमुख ग्राम खेरवा में पूरण सिंह चौहान का आवासीय मकान व दुकान भारी मलबे से दब कर ध्वस्त हो गए। सभी सदस्य घर से पहले ही बाहर निकल गए थे। वहीं कुमाऊं के चोरगलिया में शेर नाला उफान पर आ गया, जिससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। हालांकि इस घटना में जनहानी व पशुहानी की कोई सूचना नही है। उधर, मुनस्यारी सड़क थल नांचनी में फल्याटी के पास 30 मीटर रामगंगा में समा गई। रुद्रप्रयाग के सोनप्रयाग में सुबह 6:10 मिनट पर पहाड़ी मलबा आने से दुकान दब गया। जिसमे दबे एक व्यक्ति को एसडीआरफ टीम ने सकुशल मलबे से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। घायल व्यक्ति उत्तर प्रदेश के हापुड़ निवासी मनीष गोयल पुत्र राजेन्द्र प्रसाद गोयल है।

    राज्य आपातकालीन परिचालन के मुताबिक प्रदेश पिथौरागढ़ में 30, चमोली में 18, देहरादून, ऋषिकेश में कुल 06 मार्ग तथा टिहरी में दो व पौड़ी पांच मार्ग, जबकि बागेश्वर 16 व नैनीताल औ चंपावत तीन-तीन मार्ग बदं है जिसे बीआरओ द्वारा खोलने का कर्य गतिमान है।

    राज्य में अलकनंदा, मंदाकिनी, नंदाकिनी, शारदा और काली, गोरा, सरयू नदियां उफान पर हैं।रामगंगा के उफान से चेटाबगड़ मोटर पुल को भी खतरा हो सकता है। यहां कटाव को देखते हुए पुलिस ने वाहनों का संचालन रोक दिया है। जलस्तर बढऩे से नदी किनारे की बस्तियों में अलर्ट जारी किया गया है।

    उत्तरकाशी के गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरासू के पास कल देर रात से पहाड़ से पत्थर गिरने की वजह से राजमार्ग बंद हो गया है। बीआरओ और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर पत्थर हटाने के काम में लगी है लेकिन पांच घन्टे की कड़ी मश्क्क्त के बाद भी राजमार्ग नहीं खोल पाया है। राजमार्ग बंद होने के कारण देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, बडकोट, पुरोला सहित गंगोत्री -यमुनोत्री को आने जाने वाले सैकड़ौ वाहन व स्थानीय लोग जाम मे फंसे है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगर मौसम ने साथ दिया तो बीआरओ दोपहर तक बंद सड़क को खोल दिया जाएगा।

    अधिकारियों ने बताया कि धरासू-नलूपानी में लागातार गिर रहे पत्थरों के कारण मार्ग सुचारू करने के कार्य मे व्यवधान हो रहा है। लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कों पर मलबा आने से यात्रियों को घंटों प्रतीक्षा करनी पड़ रही है। मौसम केंद्र प्रभारी बिक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। राजधानी देहरादून में भी कुछ समय के लिए भारी बारिश होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि विभाग ने इसके लिए चेतावनी जारी की है।