राजधानी में झमाझम बारिश, सड़कों पर जलजमाव

0
621

देहरादून, प्रदेश में भारी बारिश व भस्खलन से चारधाम यात्रा मार्ग बार-बार अवरुद्ध हो रहे हैं। जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। राजधानी देहरादून में गुरूवार सुबह झमाझम बारिश हुई। गलियों व सड़कों पर जलजमाव हो गया। वहीं विन्दाल और रिस्पना नदी के जलस्तर में बढोतरी हुई है। नदी के किनारे बसे लोगों को सर्तक रहने की सलाह दी गई है।

चमोली जिले में बुधवार की रात हुई बारिश के करण बदरीनाथ हाइवे पीपल कोटी अगथला और गौचर के पास बन्द था जिसे खोल दिया गया है। यात्रा सुचारु है। गुरुवार को मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी किया है। मौमस विभाग विज्ञान केन्द्र देहरादून के ​निदेश बिक्रम सिंह बताया कि प्रदेश में भारी बारिश का अर्लट जारी किया है। साथ ही बारिश से बहुत भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए पहाड़ी क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों व तीर्थयात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।