बारिश से मसूरी में हालात खराब,भूस्खलन से एक युवती की मौत, शहर में लगे लंबे जाम

0
1171

सोमवार सुबह कुछ घंटों की बारिश ने मसूरी में सड़कों का हाल बेहाल कर दिया है। हालत ये हो गये कि सारा शहर मानो थम सा गया। लोंग वीकेंड होने के कारण पहाड़ों की रानी में पर्यटकों की भी खासी भीड़ है जिसके चलते शहर में परेशानियां और बड़ ही गई हैं।

कुछ ही घंटों की बारिश ने शहर भर के बरसाती नालों को भर दिया है और और इनके बहने के कारण सड़कों पर मलबा और कचरा फैल गया है। कुछ इलाकों में तो मिट्टी खिसकने के कारण भूस्खलन तक हो गया है। धनौल्टी मसूरी बाईपास भूस्खलन के चलते घंटों बंद रहा। इसके कारण शहर भर में लंबे जाम लग गये। आम निवासियों के साथ साथ बड़ी संख्या में यहां पहुंचे पर्यटकों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

जिला प्रशासन ने जेसीबी की मदद से रास्ता खोलने का काम किया ताकी वाहनों की आवाजाही पर असर न पड़े।मसूरी एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है लेकिन साल दर साल बारिशों में जिस तरह से यहां परेशानियों का सैलाब आ जाता है उससे शहर की तैयारियों की कलई खुल जाती है। एसडीआरएफ को सुबह साढ़े तीन बजे काॅल मिली की मसूरी के बाहरी इलाके बासाघाट में एक घर की दीवार गिर गई है जिसके चलते 16 साल की दीपिका उसमें फंस गई।दीपिका को बचाने के लिये रेस्क्यू का काम  तुरंत शुरु कर दिया गया पर उसे बचाया न जा सका।