सूबे में मौसम का मिजाज बदला, हाईवे सहित 116 सड़के अवरुद्ध

0
785
अतिवृष्टि
FILE

(देहरादून) सूबे में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल गया है। राजधानी देहरादून में शनिवार सुबह झमाझम बारशि हुई। इस बीच सड़कों वाहनों की रफ्तार धीमी रही। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे, कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कहीं भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है। राज्य आपदा परिचालन केंद्र से शनिवार सुबह साढ़े बजे जारी बुलिटन के अनुसार, प्रदेश में बा​रशि व भूस्खल से तीन हाईवे सहित 116 सड़के अवरुद्ध हैं।
देहरादून जिले में जनपद में 8 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध है जिन्हें को ले जाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं पिथौरागढ़ जिले में शनिवार सुबह लगभग 9:00 बजे तहसील धारचूला के अंतर्गत ग्राम बलुवाकोट के तोक पोखरी में गौशाला बहने व जानवरों के दबने ने की सूचना है। राजस्व निरीक्षक तथा थाना बलुवाकोट पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो चुका है। जनपद में 16 सड़के अवरूद्ध है। काली नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब से बह रहा। जबकि गोरी नदी व सरयू नदी उफान पर है।
उत्तरकाशी जिले में ऋषिकेश यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 94) ओजरी डाबरकोट में मलवा पत्थर गिरने के कारण अवरुद्ध है। मार्ग को खोले जाने की कार्यवाही की जा रही है मौके पर एसडीआरएफ पुलिस राजस्व उपनिरीक्षक व खोज-खोज बचाव दल बड़कोट मौके पर तैनात है। वहीं जंगल चट्टी के पास भी मलवा व पत्थर गिरने से मार्ग अवरुद्ध है। इसके अतिरिक्त जिले में 11 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध हैं जिन्हें को ले जाने का कार्य किया जा रहा है।
टिहरी जिले में बीते 14 अगस्त को तहसील धनोल्टी के ग्राम ल्वार्खा में तिमली सैन तोक मौनखाल में भूस्खलन होने से गधेरे में झील बन गई। शनिवार को पानी की निकासी के लिए लोक निर्माण विभाग थत्यूड़ टिहरी द्वारा बड़ी मशीनों से छोटे बड़े बोल्डरों को तोड़ने का काम किया जा रहा है। कार्यस्थल पर डीपी जोशी सहायक अभियंता व एमएल टम्टा अपर सहायक अभियंता तैनात है। जनपद में दो ग्रामीण मोटरमार्ग भी अवरुद्ध हैं।
चमोली जिले में सुबह से हल्की वर्षा का दौर जारी है। जिले में 22 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं जिन्हें खोले जाने का कार्य किया जा रहा है। ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय मार्ग (एनएच 58) लामबगड़ पागलनाला तथा हनुमान चट्टी में मलवा आने के कारण अवरुद्ध है।
हरिद्वार जिले में गंगा नदी का जलस्तर 292.75 मीटर है जबकि खतरे का स्तर 294 मीटर है। जनपद में कुल 11 मोटर मार्ग व दो राज्य मार्ग अवरुद्ध है जिन्हें को ले जाने का कार्य किया जा रहा है।
रुद्रप्रयाग जिले में ऋषिकेश केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 107) मुनकटिया तथा सौड़ी में मलवा आने के कारण अवरुद्ध है। जिन्हें खोले जाने की कार्यवाही की जा रही है।
पौड़ी जिले में 27 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध है जिन्हें सुचारू करने की कार्यवाही की जा रही है। अलकनंदा नदी 534.45 मीटर जबकि खतरे का स्तर 536 मीटर है।
उधमसिंह नगर में स्थिति सामान्य है। अल्मोड़ा जिले में एक ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है। नैनीताल जिले में स्थिति सामान्य मुक्तेश्वर में 24.4 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। बागेश्वर जिले में कपकोट पिंडारी ग्लेशियर मुख्य जिला मार्ग सहित 10 ग्रामीण मोटर मार्ग भी अवरुद्ध है। जिन्हें खोले जाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं चंपावत जिले में तीन ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है।