बारिश का दौर थमा पर दुश्वारियां कम नहीं हुईं

0
828

उत्तराखंड में भले ही बारिश का दौर थम गया है लेकिन दुश्वारियां कम नहीं हुई हैं। राज्य में हुई भारी बारिश से 97 मोटर मार्ग अब भी बंद है। पिथौरागढ़ जिले में 14 अगस्त को बारिश ने भारी तबाही माचाई थी। राज्य अपदा परिचालन केन्द्र के अनुसार यहां अभी 10 मोटर मार्ग बंद पड़े है कई गांवों का सम्पर्क टूटा हुआ है।

इसी तरह हरिद्वार में बीते दो सितंबर को तहसील लक्सर के समीप सोलानी नदी में जलस्तर बढ़ने व तेज बहाव के कारण ग्राम मखाना के पास लगभग 50 मीटर बहा तटबंध अभी क्षतिग्रस्त हालत में है। सिंचाई विभाग द्वारा टूटे तटबंध की मरम्मत करायी जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्र अंतर्गत सुरक्षा की दृष्टि से एक एसडीआरएफ की एक सब टीम एवं जल पुलिस की टीम भी तैनात है। जिले में एक राज्य मार्ग व छह ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध है, जिन्हें खोलने की कार्रवाई की जा रही है।

वहीं पौड़ी गढ़वाल जिले में एक राज्य मार्ग व 53 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है। इसी तरह देहरादून जिले में आठ ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध है। प्रशासन द्वारा इन मार्गों को सुचारू करने पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं, भारी बारिश से टिहरी जिले में चार ग्रामीण मोटर मार्ग, उत्तरकाशी जिले में भी सात ग्रामीण मोटर मार्ग अब भी अवरुद्ध है।

भारी बारिश व मलबा आने से चमोली जिले में आठ ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है जबकि चंपावत जिले में पांच मोटर मार्ग विरुद्ध है। अल्मोड़ा जिले में चार ग्रामीण मोटर मार्ग, नैनीताल जिले में 11 ग्रामीण मोटर मार्ग और बागेश्वर जिले में चार ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है। सूबे में बंद मार्गों से गांव से सम्पर्क टूट गया है। ऐसे में रोजमर्रा की चीजों के लिए लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य आपातकालिन परिचालन केन्द्र का कहना है कि सूबे के सभी अवरुद्ध मार्गों को शासन-प्रशासन द्वारा खोले जाने की कार्रवाई जारी है।