वर्षा ने गर्मी से दी लोगों को राहत, धान की फसल चौपट

0
1059

बुधवार की प्रातः से ऋषिकेश सहित आसपास के क्षेत्रों में हो रही झमाझम वर्षा से जहां पिछले कई दिनों से पड़ रही चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत मिली है| वहीं वर्षा ने किसानों की लगी धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।

पिछले कई दिनों से चिलचिलाती धूप के कारण गर्मी से लोगों में काफी अकुलाहट पैदा हो गई थी लेकिन बुधवार को हुई झमाझम मूसलाधार वर्षा के कारण लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली| आम जनजीवन भी प्रभावित हो गया है जिसके कारण ऋषिकेश, बद्रीनाथ मार्ग पर निर्गुंडी के पास हुए भूस्खलन से जहां मार्ग दो घंटे तक अवरुद्ध रहा वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की धान की फसल पानी में पूरी तरह डूब जाने से खराब हो गई|

सॉन्ग नदी के किनारे वर्षा का पानी कई घरों में घुस गया जिससे घरों का सामान खराब हो गया है| तहसील प्रशासन ने घरों में घुसा पानी का आंकलन कर शीघ्र पीड़ितों को राहत देने का आश्वासन दिया है| वर्षा के कारण तापमान में भी काफी गिरावट देखी जा रही है| तहसीलदार रेखा आर्य ने बताया कि वर्षा से होने वाले नुकसान को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और आपदा राहत दल को भी सचेत करने के निर्देश दिए गए हैं।