उत्तराखंड में 21 से बारिश और हिमपात के आसार

0
619

देहरादून,  उतराखण्ड की राजधानी देहरादून समेत पवर्तीय जिलों में अगले सप्ताह 21 जनवरी से बारिश के आसार है। दून में शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, जबकि पर्वतीय जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं चकराता मसूरी, धनोल्टी में समेत आसपास के पहाड़ियों में हिमपात की संभावना है जिससे ठंड और बढ़ सकती है।

शुक्रवार को राजधानी देहरादून में गुरुवार की तरह सहित अन्य इलाकों में सुबह से शाम तक चटक धूप निकली। जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली। दून में दोपहर के बाद हवा के साथ आंशिक बादल छाए रहे, लेकिन ज्यादातर समय धूप का असर दिखा।

मौसम विभाग का कहना है कि, “देहरादून और हरिद्वार समेत पर्वतीय जिलों में आगामी 21 और 22 जनवरी को बारिश की संभावना बन रही है। वहीं मसूरी, धनोल्टी, चकराता और उसके आसपास की पहाड़ियों में हिमपात हो सकता है। पर्वतीय जिलों में एक बार फिर से तापमान शून्य तक पहुंच सकता है। मैदानी क्षेत्रों के कुछ भागों में विशेषकर हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में सुबह के समय कोहरा और उथला कोहरा छाएगा जिससे अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि 21 जनवरी को मौसमी चक्र में परिवर्ततन देखने को मिल सकता है। जनवरी के 21 और 22 जनवरी को मैदानों क्षेत्रों बारिश और मसूरी, चकराता और धनोल्टी आदि पहाड़ी इलाकों में हिमपात पड़ सकता है।