देहरादून में झमाझम बरसे बदरा,मौसम सुहाना, यलो अलर्ट जारी

0
473
उत्तराखंड

राजधानी देहरादून में गुरुवार को तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। बारिश के साथ ठंडी हवाओं से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग की ओर से पर्वतीय जिलों के लिए आज और कल के लिए आरेंज अलर्ट और 10 जुलाई से 12 जुलाई तक यलो अलर्ट के साथ चेतावनी जारी की गई है।

गुरुवार दोपहर दून में लगभग एक घंटे झमाझम बारिश हुई। आसमान पूरी तरह बादलों से ढ़का हुआ है। सुबह से दोपहर तीन तक चटक धूप और उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहे। तीन बजते ही आसमान में काले बादल के साथ ठंडी हवाएं बहने लगी। कुछ ही देर बाद तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई और मौसम में ठंडा गया है। देहरादून सहित प्रदेश के अन्य स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश का क्रम रही है। बारिश से तापमान में कमी आ गई है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में देहरादून, मसूरी, पौड़ी गढ़वाल,नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्रों में बूंदाबांदी होने के आसार हैं।

मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि नौ जुलाई को राज्य के पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 10 से 12 जुलाई के लिए यलो अलर्ट को लेकर चेतावनी जारी की गई है। दस जुलाई को देहरादनू ,पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन,आकाशीय बिजली के साथ तीव्र बौछार तथा भारी वर्षा होने की संभावना है। 11 जुलाई को नैनीताल तथा पिथौरागढ़,देहरादनू, उत्तरकाशी, टिहरी तथा चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश होने के आसार बन रहे हैं। बारह जुलाई को देहरादून, टिहरी, पिथौरागढ़, नैनीताल, उत्तरकाशी में बारिश और आकाशीय बिजली को यलो अलर्ट जारी किया गया है।