जगह-जगह जमा बारिश का पानी, डेंगू को न्यौता

0
740

देहरादून। प्रदेश में रुक-रुककर हो रही बारिश के बाद निकल रही तेज धूप ने डेंगू का खतरा बढ़ा दिया है। जगह-जगह जमा बारिश के पानी में धूप निकलने के बाद एडीज मच्छर का लार्वा पनप रहा है। डेंगू के लगातार सामने आ रहे मामले इसकी तस्दीक कर रहे हैं।
शनिवार को प्राप्त रिपोर्ट में दस और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिसके बाद मरीजों का अब तक का आंकड़ा 39 पहुंच गया है। इनमें छह मरीज अन्य राज्यों के हैं। प्रदेश में इस बीमारी से पौड़ी निवासी एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जबकि यूपी का भी एक मरीज यहां इलाज के दौरान दम तोड़ चुका है।
जिला वीबीडी अधिकारी सुभाष जोशी के अनुसार जिन दस मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है उनमें तीन देहरादून के रहने वाले हैं। इनमें दो अजबपुर खुर्द व एक मरीज नेहरू कालोनी से है। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश व आसपास के इलाकों में डेंगू के ज्यादा मामले आ रहे हैं। ऐसे में स्थानीय स्तर पर वि विभागीय अधिकारियों व नगर पालिका को एलर्ट कर दिया गया है। ऋषिकेश के गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के दो मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। जबकि ढालवाला व चौदहबीघा में एक-एक मरीज की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। यह दोनों क्षेत्र जनपद टिहरी गढ़वाल में पड़ते हैं। इसके अलावा पौड़ी गढ़वाल के स्वर्ग आश्रम में भी एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके अलावा यूपी के रहने वाले दो मरीजों में भी डेंगू पॉजीटिव आया है। इनमें एक की बीते शुक्रवार हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में मौत हो चुकी है।