ऋषिकेश, इंद्रदेव भोले के भक्तों पर मेहरबान दिखे। रिमझिम फुहारों के बीच बोल बम, बम-बम के जयकारे शिवधाम नीलकंठ जाने वाले तमाम मार्गों पर गूंजते रहे। सुबह से आसमान में छाए रहे। ऐसे में कांवड़ियों ने गरमी से राहत की सांस ली।
सुबह से ही बोल बम के जयकारों के साथ अपनी मंजिल की ओर बढ़ते जा रहे थे। ऋषिकेश के हरिद्वार मार्ग, रेलवे रोड, लक्ष्मण झूला रोड पर शिवभक्तों की संख्या बुधवार की अपेक्षा काफी बढ़ गई। युवाओं की टोली भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे जयकारे लगा रहे थे।
तीर्थनगरी पूरी तरह से शिवमय हो चुकी है। कांवड़ उठाकर जयकारे लगाते भोले बड़ी संख्या में नीलकंठ कूच कर रहे हैं। बैराज मार्ग और नीलकंठ मार्ग पूूरी तरह से कांवड़ियों से अट चुका है। कांवड़ियों की बढ़ती भीड़ से तीर्थनगरी में दिनभर कई बार जाम की स्थिति बनी रही। गुरुवार को करीब सवा दो लाख शिवभक्तों ने नीलकंठ में जलाभिषेक किया।