उत्तराखंड : स्वाला के समीप टनकपुर-चम्पावत नेशनल हाइवे का करीब 30 मीटर हिस्सा खाई में समाया

0
635
बारिश
FILE/Representative Image

उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते कई जिलों का जन जनजीवन बुरी तरह प्रभावित तो है ही। ग्रामीण, राज्यीय और राष्ट्रीय मार्गों को जगह-जगह भारी नुकसान पहुंचा है। इससे आवागमन अवरुद्ध होने के साथ लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

चंपावत जिले में कल रात से हो रही तेज बारिश के चलते स्वाला के समीप चम्पावत नेशनल हाइवे का करीब 30 मीटर हिस्सा खाई में समा गया है। यहां पर सड़क के नीचे की ओर से दीवार पहले से गिर रही थी। पिछले कुछ दिनों से यहां पर सड़क बेहद संकरी हो गई थी। केवल एक वाहन निकलने लायक जगह बची थी।

शुक्रवार रात से हो रही बारिश की वजह से रोड पूरी तरह से खाई में समा गई है। यहां पर सड़क की मरम्मत करने या फिर नई रोड काटने में कुछ दिन लग सकते हैं। ऐसे में संभावना है कि आने वाले कुछ दिनों तक एनएच पर यातायात पूरी तरह से बाधित रहेगा। बताया जा रहा है कि इस स्थान में पहाड़ी में मकान को भी खतरा पैदा हो गया है। इसके अलावा स्वाला में दो और बापरु में एक स्थान में एनएच में भारी मात्रा में मलबा सड़क पर गिरा है।