रायपुर स्टेडियम में 500 कोविड बेड की व्यवस्था

0
456
रायपुर
देहरादून जिले में कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों के के लिए रायपुर स्टेडियम में 500 बेड लगाए जाएंगे। जिला प्रशासन की ओर से कोविड बचाव के लिए जनपद में विभिन्न उपायों को अमलीजामा पहनाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। जिलाधिकारी ने कोविड सेंटरों का निरीक्षण का व्यवस्थाओं को परखा।
जिलाधिकारी डाॅ.आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ रायपुर स्टेडियम का दौरा किया गया। उन्होंने बताया कि स्टेडियम में कोविड संक्रमित व्यक्तियों के लिए 500 बेड लगाए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने कोविड सेन्टर के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक उपकरण दवाएं आदि व्यवस्था सुचारु पूर्वक चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने तथा नगर निगम को साफ-सफाई, फाॅगिंग हाईपोक्लोराइट का छिड़काव एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जनपद में संक्रमण रोकथाम एवं सक्रमित व्यक्तियों के उपचार एवं रहन-सहन के लिए सभी व्यवस्थाओं में तेजी लाने को कहा। पेयजल, विद्युत एवं शौचालय की सुविधाएं व्यवस्थित कराने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्वास्थ्य, नगर निगम एवं पुलिस विभाग को समयान्तर्गत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश ममगांई,स्वास्थ्य,पुलिस विभाग सहित स्टेडियम प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।