15 नवंबर को खुलेगा राजाजी पार्क

0
783

हरिद्वार। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के दरवाजे पांच माह बाद फिर से सैलानियों के लिए 15 नवंबर से खोल दिए जाएंगे। पार्क प्रशासन की ओर से सैलानियों के लिए पार्क में जंगली जानवरों के दीदार कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

विदित हो कि 15 जून की शाम राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया था। जिससे पांच माह से पार्क के अंदर सैलानियों के प्रवेश पर रोक लग गई थी। पांच महीने से पार्क के अंदर सैर करने व जंगली जानवरों को देखने के लिए पशु प्रेमी इंतजार कर रहे थे लेकिन अब सैलानियों की इंतजार की घड़ी समाप्त होने वाली है। पार्क के चीला रेंज के रेंजर अजय कुमार शर्मा ने बताया कि पार्क को 15 नवंबर से सैलानियों के लिए खोल दिया जाएगा। जिससे पार्क के अंदर पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।