राजाजी टाईगर रिजर्व की गोहरी रेंज में किया गया हाथी का सफल रेस्क्यू

0
712

ऋषिकेश, बीती रात राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के गोरी रेंज में रात्रि 2.30 बजे चीला गेट से समाचार प्राप्त हुआ कि बैराज मे एक हाथी बह कर आ गया है व झील से निकल नहीं पा रहा है। समाचार पर तत्काल गोहरी रेंज के कर्मी मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू प्रारंभ कर दिया। तत्काल जल विद्युत परियोजना के अधिकारीगण को भी सूचित करते हुए मौके पर बुला लिया गया। फिर एक रणनीति के तहत हाथी को मुख्य गेट की तरफ लाया गया और गेट नंबर 1 को खोल दिया गया जिससे हाथी झील से बहकर नदी की मुख्य धारा में आ गया। तत्काल फिर गेट बंद कर दिया गया । पानी कम होते ही हाथी सकुशल बाहर आकर वन मै चला गया।

लगभग 40 वर्षीय एक दाँत के (दायें गणेश ) इस हाथी का भ्रमण क्षेत्र चौरासी कुटिया के आसपास का है ।
लगभग 2 घंटे चले इस आपरेशन के पश्चात वन कर्मियों ने राहत की सांस ली । रेस्क्यू आपरेशन में मौके पर वन क्षेत्र अधिकारी राजेन्द्र नौटियाल, वन दारोगा अली हसन ,अनिल कुमार, मान सिह तथा वन आरक्षी महेन्द्र सिंह, हरपाल सिंह व अन्य कई वन कर्मी शामिल रहे ।

वन क्षेत्र अधिकारी ने इस घटना की जानकारी तत्काल निदेशक को दी गई ओर रेस्क्यू आपरेशन में सलाह मांगी। पूरे आपरेशन के दौरान लगातार मुख्यालय के साथ कोआर्डिनेशन बना रहा और मुख्यालय के मार्गदर्शन मिलता रहा। जिसके परिणामस्वरूप कुछ ही देर में यह कामयाबी वन कर्मियों के हाथ आ गई।

गोरी रेंज के क्षेत्र अधिकारी राजेंद्र नौटियाल ने बताया कि ”हाथी को मुश्किल से निकाला गया क्योंकि बैराज के गेट में हाथी गिरने से फंस गया था गंगा की तेज धारा में बहुत देर तक हाथी रात 2:30 बजे से चले  इस ऑपरेशन में वन विभाग को सफलता मिली।”

यहां देखें विडियोः