राजभवन में आयोजित हुआ तीसरा राईटर मीट

0
686

राज्यपाल डा. कृष्ण कान्त पाल ने राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रसिद्ध लेखक एलन सीली को सम्मानित किया। राज्यपाल ने एलन सीली का स्वागत करते हुए उनकी विभिन्न कृतियों का उल्लेख किया अौर कहा, ‘कि एलेन सीली ने अपनी तीस वर्ष की साहित्यिक यात्रा में अनेक प्रसिद्ध पुस्तकों की रचना की, जिनमें साहित्य एकेडमी अवार्ड से सम्मानित पुस्तक ‘ट्रोटरनामा’ व बुकर पुरस्कार के लिए शार्टलिस्ट किया गया उपन्यास ‘एवरेस्ट होटल’ प्रमुख हैं।”

इस अवसर पर लेखक एलेन सीली ने अपनी नवीनतम रचना ‘‘जलालुडिनस’ के बारे में बताया। लेखक एलेन सीली के कार्यक्रम में उपस्थित बुद्धिजीवियों के साथ अनौपचारिक संवाद भी हुआ। कार्यक्रम में अनेक लेखक, बुद्धिजीवी, प्रकाशक, पत्रकार तथा देहरादून के कई प्रतिष्ठित लोग भी मौजूद थे। राजभवन में तीसरे राइटर मीट का इंटरेक्टिव सेशन लगभग एक घंटे तक चला जिसमें जिसमें सभी श्रोताओं ने अपने मन की बात पूछी और और हंसते-खिलखिलाते रहे।

पिछले दो दिन से खराब मौसम के बाद भी राइटर मीट में आने वालों की संख्या, खासकर राईटर की संख्या कम ना हुई। इस कार्यक्रम में राइटर नयनतारा सेहगल, राज कवंर, ह्यू और काॅलीन गेनजर और गणेश सैली के अलावा और लोगों ने भी अपनी उपस्थित हुयें।