दिनेश विजान की कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे राजकुमार राव और कृति सेनन 

0
667
फिल्म अभिनेता राजकुमार राव और कृति सेनन फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ के बाद एक फिर से साथ काम करेंगे।दोनों जल्द ही दिनेश विजान की आगामी फिल्म में नजर आएंगे।फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है,लेकिन यह एक कॉमेडी फिल्म होगी। इस फिल्म में राजकुमार राव और कृति सेनन के अलावा डिम्पल कपाड़िया और परेश रावल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दी। तरण ने ट्वीट किया-‘निर्माता दिनेश विजान ने कॉमेडी फिल्म की घोषणा की है ,जिसमें राजकुमार राव ,कृति सेनन,डिम्पल कपाड़िया और परेश रावल मुख्य भूमिका में होंगे। यह फिल्म अभिषेक जैन द्वारा निर्देशित होगी…और मार्च में शुरू होगी!’
सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाने के लिए मशहूर दिनेश विजान इस फिल्म में एक नई कहानी दर्शकों के सामने पेश करेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार इस कॉमेडी फिल्म में राजकुमार और कृति अनाथ आश्रम में पले बढ़े हैं। दोनों में प्यार होता है और शादी कर लेते हैं। उन्हें कहीं न कहीं एक माता पिता की जरूरत महसूस होती है, इसलिए वह डिम्पल कपाड़िया और परेश रावल को  माता-पिता के रूप में गोद लेते हैं। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक जैन करेंगे। राजकुमार इससे पहले फिल्म ‘स्त्री’ में दिनेश विजान के साथ काम कर चुके हैं। इस फिल्म में कृति ने एक गाना भी गाया था। राजकुमार इस फिल्म के अलावा जाह्नवी कपूर और वरुण शर्मा के साथ फिल्म ‘रूही अफजाना’ में नजर आएंगे। कृति फिल्म ‘मिमी’ में नजर आयेंगी।