दो्स्ताना की सिक्वल मेें राजकुमार राव

0
909

मुंबई,  करण जौहर की कंपनी में फिल्म दोस्ताना की सिक्वल बनाने की योजना ने तेजी पकड़ी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिक्वल में मुख्य भूमिका के लिए राजकुमार राव को साइन किया गया है, जो पहली बार करण जौहर की कंपनी की किसी फिल्म में काम करने जा रहे हैं।

सूत्रों ने इस बात के संकेत भी दिए हैं कि फिल्म की सेकेंड लीड के लिए पुल्कित सम्राट और रितेश देशमुख में से किसी एक का चयन किया जाएगा। सबसे दिलचस्प बात सूत्र ये बता रहे हैं कि इस सिक्वल के निर्देशक का नाम अभी तक फाइनल नहीं हुआ है। इस रेस में भी दो निर्देशकों के नाम बताए जा रहे हैं, जिनमें से एक राजकुमार राव का प्रिय माना जाता है और अगर उनका नाम तय हुआ, तो वे पहली बार करण जौहर के कैंप में एंट्री करेंगे। दोस्ताना नाम से करण जौहर की कंपनी में दो फिल्में बन चुकी हैं।

1984 में बनी फिल्म दोस्ताना का निर्माण करण के पिता स्व. यश जौहर ने किया था और राज खोसला के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, जीनत अमान का त्रिकोणीय प्रेम था। साथ ही अमरीश पुरी और प्रेम चोपड़ा विलेन के रोल में थे। सन 2008 में बनी दोस्ताना का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया था और ये फिल्म समलैंगिकता पर आधारित थी। फिल्म की प्रमुख भूमिकाओं में जान अब्राहम, अभिषेक बच्चन, प्रियंका चोपड़ा और किरण खेर थे।

दोस्ताना की सिक्वल के लिए तरुण मनसुखानी के नाम की संभावना को करण जौहर खुद मना कर चुके हैं। तरुण मनसुखानी ने दोस्ताना के बाद करण जौहर की कंपनी के लिए सुशांत सिंह राजपूत और जैक्लिन फर्नांडिज की जोड़ी को लेकर एक्शन थ्रिलर फिल्म बनाई थी, लेकिन ये फिल्म रिलीज ही नहीं हुई। कहा गया कि करण जौहर को ये फिल्म पसंद नहीं आई। उम्मीद है कि इसे सीधा डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा।