राव ने दी चेतावनी

0
444

मुंबई,  इंटरनेट के इस दौर में तरह तरह के फ्राड सामने आते हैं। बालीवुड के स्टार राजकुमार राव के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ, जिसके बाद उन्होंने लोगों से सजग रहने की अपील की है।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में राजकुमार राव ने इस बात का जिक्र किया है कि कुछ लोग उनके नाम पर लोगों के साथ बिजनेस कर रहे हैं और लोगों से पैसा वसूलने की कोशिश कर रहे हैं। राजकुमार राव के मुताबिक, ये लोग उनके मैनेजर के तौर पर प्रोजेक्ट करते हैं और लोगों से बिजनेस करने की कोशिश करते हैं। राजकुमार राव ने अपनी पोस्ट में स्पष्ट किया है कि कौन सी कंपनी उनके लिए अधिकृत तौर पर काम देखती है। उन्होंने लोगों को चेताया है कि इस कंपनी के अलावा किसी और के साथ कोई बिजनेस की बात करता है, तो वो खुद ही इसके लिए जिम्मेदार होगा।

राजकुमार राव इन दिनों अनुराग बसु की फिल्म में काम कर रहे हैं, जिसमें वे पहली बार अभिषेक बच्चन और फातिमा सना शेख के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा वे दिनेश विजन की कंपनी में बन रही फिल्म मेड इन चाइना में भी काम कर रहे हैं, जिसमें उनकी जोड़ी मौनी राय के साथ नजर आएगी।