रजनीकांत की नई फिल्म का पोस्टर लांच

0
899

मुंबई, सुपर स्टार रजनीकांत के नाम एक और नई फिल्म की घोषणा हुई है। इस फिल्म का टाइटल दरबार रखा गया है और गजिनी फेम निर्देशक ए आर मुरगद़ॉस इस फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर फिल्म का पहला पोस्टर लांच किया गया। इस फिल्म में रजनीकांत के साथ साउथ की दिग्गज एक्ट्रेस नयनतारा काम करने जा रही हैं। ये फिल्म तमिल और साउथ की भाषाओं के साथ हिंदी में भी बनने जा रही है, तो इस बार हिंदी फिल्मों के दर्शक पहली बार नयनतारो को रुपहले परदे पर देखेंगे। रजनीकांत और नयनतारा की जोड़ी को लेकर कहा जा रहा है कि ये दोनों 11 साल के बाद साथ काम करने जा रहे हैं। इससे पहले रजनीकांत और नयनतारा की जोडी़ फिल्म चंद्रकांता और शिवाजी में काम कर चुकी है।

जानकारी के अनुसार, फिल्म का पहला शेड्यूल मुंबई में होगा, जिसमें रजनीकांत हिस्सा लेंगे। फिल्म की घोषणा के साथ ही इसकी रिलीज डेट भी घोषित कर दी गई है। घोषणा के मुताबिक, ये फिल्म अगले साल पोंगल के मौके पर अप्रैल महीने में रिलीज होगी। पोस्टर से लग रहा है कि रजनीकांत इस फिल्म में एक पुलिस वाले के रोल में नजर आएंगे। अतिलोकप्रिय रहा कोलावरी.. गाना बनाने वाले संगीतकार ए रविचंद्रन इस फिल्म में संगीत देने जा रहे हैं।