उत्तराखंड में शूटिंग के लिए आएंगे सुपर स्टार रजनीकांत

0
612

(देहरादून) उत्तराखण्ड में शीघ्र ही एक और तमिल फिल्म की शूटिंग होने जा रही है। उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी केएस चौहान ने बताया कि परिषद द्वारा शुक्रवार को तमिल फिल्म की शूटिंग के लिए अनुमति जारी कर दी गई है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका दक्षिण भारत फिल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत निभा रहे है। फिल्म का निर्माण सन टीवी नेटवर्क चैन्ने द्वारा किया जा रहा है।
फिल्म के लाइन प्रोडयूसर राजेन्द्र घीमीरे ने बताया कि यह फिल्म तमिल भाषा में बन रही है, जिसकी शूटिंग देश के अन्य राज्यों में भी हो रही है। अब फिल्म की आगे की शूटिंग देहरादून व मसूरी में होगी, जिसमें मुख्य अभिनेता के रूप में दक्षिण भारत के सुपर स्टार रजनीकांत है। उन्होंने कहा कि श्री रजनीकांत उत्तराखण्ड के प्राकृतिक सौन्दर्य से अभिभूत है। परिषद के नोडल अधिकारी चौहान ने कहा कि दक्षिण भारत के फिल्म निर्माताओं को उत्तराखण्ड की लोकेशन पसंद आ रही है, जिसके कारण दक्षिण भारत के बड़े बजट की फिल्में उत्तराखण्ड में भी शूट हो रही है। उन्होंने कहा कि हमे आशा है कि भविष्य में और भी बड़े बजट की फिल्में राज्य में शूटिंग के लिए आएंगी। ज्ञातव्य है कि विगत दो माह में स्टूटडेंट ऑफ द ईयर-2, बत्ती गुल मीटर चालू, महेश बाबू अभिनीत तेलूगु फिल्म समेत एक दर्जन से अधिक धारावाहिक एवं क्षेत्रीय भाषा की शूटिंग की अनुमति जारी की गई है।