नव प्रेरणा फ़ाउंडेशन ने निकाली विश्व औटिस्म जागरूकता दिवस पर रैली

0
1127

नव प्रेरणा फ़ाउंडेशन और इन्सपिरेशन पिछले 10 वर्षों से देहारादून में हर 2 अप्रैल को विश्व स्वालीनता (औटिस्म) जागरूकता दिवस के अवसर पर एक रैली का आयोजन करते आ रहे हैं। प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी इस रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ निवेदिता कुकरेती कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहारादून महोदया ने फ्लैग आफ कर के किया। रैली दून क्लब से प्रारम्भ होकर परेड ग्राउंड के चक्कर पर समाप्त हुई।

संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2007 में घोषित किया कि 2 अप्रैल को विश्व औटिस्म जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। औटिस्म एक न्यूरो-देवेलपमेंटल (तंत्रिका-विकासात्मक विकार) है, जिसकी पहचान बच्चों में अगर तीन साल कि उम्र से पहले हो तो बच्चे एक स्वस्थ व्यक्ति के रूप में जीवन व्यतीत करने के योग्य हो सकते हैं। विश्व भर में 2 अप्रैल विश्व औटिस्म जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाता है – उक्त रैली के दौरान विभिन्न संस्थानों से नव प्रेरणा फ़ाउंडेशन के स्टूडेंट्स के अलावा देहारादून दिसबिलिटी फोरम के सदस्य जैसे

रफ़ाएल, चेशायर होमेस, बजाज इंस्टीट्यूट, शार्प मेमोरियल, लतिका रॉय फ़ाउंडेशन एवं तरंग के स्टूडेंट्स ने भी भाग लिया। विभिन्न स्कूल, कॉलेज, सामाजिक संस्थान और कई इंस्टीट्यूट (दून गर्ल्स स्कूल, ग्रीनफ़ील्ड स्कूल, इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, एम॰ के॰ पी॰कॉलेज, आसरा ट्रस्ट )के स्टूडेंट्स ने भी भाग लिया।