घुटने की चोट के कारण चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हुए रमनदीप सिंह

0
798

ब्रेडा, भारतीय पुरूष हॉकी टीम के अनुभवी स्ट्राइकर रमनदीप सिंह घुटने की चोट के कारण नीदरलैण्ड में खेले जा रहे चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले रमनदीप का हटना भारतीय टीम के लिए तगड़ा झटका है।

मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान मध्यांतर में रमनदीप ने घुटने में दर्द की शिकायत की थी। इसके बाद हमने उन्हें अर्जेंटीना के खिलाफ मैच में विश्राम दिया और सोमवार को उनके घुटने की एमआरआई की गई, जिसमें पता चला कि दाहिने घुटने में फ्रैक्चर है। भारतीय टीम को अभी प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम और नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच खेलना है।

रमनदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था। शुरूआती मिनटों में उन्होंने गोल कर भारत को बढ़त दिलाई थी और मुकाबले के 60 वें मिनट में ललित उपाध्याय को गोल करने में सहायता भी की थी। भारत ने यह मैच 4-0 से जीता था।