बाबा रामदेव का यू-टर्न : ‘डॉक्टर धरती के भगवान, जल्द लगवाऊंगा वैक्सीन’

0
705
रामदेव
योगगुरु बाबा रामदेव अब शायद आयुर्वेद बनाम एलोपैथी विवाद को विराम देना चाहते है। एलोपैथी चिकित्सा पद्धति को लेकर तल्ख दिखने वाले बाबा रामदेव थोड़ा नरम पड़ते हुए दिख रहे है। यहीं कारण है कि बाबा रामदेव अब कोरोना की वैक्सीन लगवाने की बात कह रहे हैं। इतना ही नहीं पहली बार बाबा रामदेव किसी कार्यक्रम में मास्क पहने हुए दिखाई दिए हैं। उन्होंने लोगों से भी वैक्सीन लगवाने की अपील की है।
बाबा रामदेव ने कुछ दिनों पहले एलोपैथी चिकित्सा पद्धति को लेकर सवाल खड़े किए थे, जिसके बाद से ही वे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के डॉक्टरों के निशाने पर आ गए थे। देशभर में डॉक्टरों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किए। कई थानों में उनके खिलाफ तहरीर भी दी गई है। आखिर में विवाद बढ़ने के बाद बाबा को यू-टर्न लेना पड़ा। यहीं कारण है कि कल तक एलोपैथी चिकित्सा पद्धति पर सवाल खड़े करने वाले बाबा आज उन्हीं डॉक्टरों को भगवान का रूप कह रहे हैं।
बाबा रामदेव ने कहा कि हमारी दुश्मनी किसी भी समुदाय के साथ नहीं हो सकती है। धरती पर जितने भी अच्छे डॉक्टर हैं, वे भगवान का रूप हैं। यदि कोई डॉक्टर होने के बावजूद भी कुछ उल्टा सीधा करता है तो वह गलत है। किसी संस्था के कई डॉक्टर मरीजों को महंगी-महंगी दवाइयां लिखकर देते हैं, वह भी केवल अपने कमीशन के चक्कर में, जो बहुत गलत है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोरोना की लहरें तो आती रहेंगी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुफ्त में वैक्सीन लगाने का जो निर्णय लिया है, वो ऐतिहासिक है। वैक्सीन की दोनों डोज के साथ योग और आयुर्वेद को अपनाने से कोरोना से सुरक्षा कवच तैयार होगा। वह भी जल्द ही वैक्सीन लगवा लेंगे।