(हरिद्वार) राम मंदिर को लेकर संसद में कानून लाने की बात कहकर बाबा रामदेव ने शनिवार को देश की राजनीति को हवा दी है। अगले ही दिन बाबा रामदेव ने एक और बयान देकर नया विवाद खड़ा करा दिया है। इस बार बाबा ने शादी को लेकर दो से अधिक बच्चे पैदा करने वालों को मतदान के अधिकार से वंचित करने की बात कही है।
योगगुरु बाबा रामदेव पहले ही बोल चुके हैं कि वे योगगुरू हैं। राजनीति से उनका कोई सरोकार नहीं। उन्होंने कहा था कि वे 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रचार नहीं करेंगे। लेकिन, उनकी बयानबाजी उनके पुराने कथनों के उलट रही है।
हरिद्वार में चल रहे ज्ञानकुंभ कार्यक्रम के दौरान शनिवार को बाबा रामदेव ने एक बयान दिया। इश बयान में कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट में फैसला आने में देरी होती है तो सरकार को संसद में कानून लाना चाहिए। अब राम मंदिर में और देर नहीं होनी चाहिए। रविवार को बाबा रामदेव ने एक और बयान देकर देश की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। बाबा रामदेव ने कहा कि दो से ज्यादा संतान पैदा करने वालों को मतदान का अधिकार नहीं मिलना चाहिए।