रणबीर-आलिया की फिल्म भी 3डी में

0
688
ranbir alia to shoot in varanasi for brahmastra
File Photo

हाल ही में संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर खबर आई थी कि इस फिल्म को 3 डी फारमेट में भी रिलीज किया जाएगा। जानकारी थी कि देश भर के 1000 सिनेमाघरों में थ्री डी तकनीक मौजूद है, जिसमें फिल्म का थ्री डी वर्शन रिलीज होगा।

अब एक और बड़ी फिल्म को लेकर खबर आ रही है कि इसे भी 3 डी में बनाया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, करण जौहर के प्रोडक्शन में बनने जा रही अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र ‘को भी 3डी फारमेट में रिलीज किया जाएगा। इस साइंस फिक्शन फिल्म का टाइटल हाल ही में बदला गया है, पहले इसका टाइटल ड्रैगन था।

इस फिल्म की प्रमुख भूमिकाओं में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट होंगे, जो पहली बार साथ काम करने वाले हैं। साथ ही फिल्म में अमिताभ बच्चन हैं, जिनके साथ रणबीर और आलिया पहली बार काम करेंगे। हाल ही में इस फिल्म की टीम में छोटे परदे पर नागिन सीरियल से चर्चित मौनी राय को भी शामिल किया गया है। 150 करोड़ के बजट वाली फिल्म को 15 अगस्त 2019 को रिलीज किए जाने की घोषणा की गई है।