नए अंदाज में सोशल मीडिया पर छाए रणबीर

0
733

रणबीर कपूर इस वक्त सोशल मीडिया पर अपने एक अलग अंदाज को लेकर छा गए हैं। सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर का एक फोटो वायरल हुआ, जिसमें वे महिला वाली स्टाइल में नाक में नथनी, माथे पर टीका और कानों में बूंदे पहने नजर आ रहे हैं।

रणबीर कपूर इन दिनों अमेरिका में हैं और ये फोटो न्यूयार्क से आई है। समझा जा रहा है कि ये फोटो अयान मुखर्जी की जल्दी शुरु होने जा रही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर चल रही तैयारियों का हिस्सा है। साइंस फिक्शन पर बन रही इस फिल्म में रणबीर कपूर को लेकर कहा जाता है कि वे एक ऐसा किरदार निभा रहे हैं, जिसे बहुत सारी जादुई शक्तियां मिल जाती हैं। इस फिल्म में वे पहली बार अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट के साथ काम कर रहे हैं।

करण जौहर की कंपनी में बन रही इस फिल्म का पहले टाइटल ड्रोन था, जिसे बाद में बदलकर ब्रह्मास्त्र किया गया। ये फिल्म जनवरी में शुरु होगी और 2019 में 26 जनवरी पर रिलीज होगी। रणबीर कपूर की आने वाली फिल्मों में राजकुमार हीरानी के निर्देशन में बनी फिल्म है, जो संजय दत्त की जिंदगी पर बनी है और ये फिल्म 30 मार्च 2018 को रिलीज होने जा रही है।