योगगुरु रामदेव के टीवी शो में मेहमान होंगे रणबीर सिंह

0
649

छोटे परदे पर शुरु होने जा रहे योग गुरु रामदेव के रियलिटी सिंगिग शो ओम शांति ओम में रणबीर कपूर मेहमान बने नजर आएंगे। इस शो में सोनाक्षी सिन्हा, संगीतकार शेखर (विशाल-शेखर की जोड़ी वाले) और गायिका कनिका कपूर जज हैं, जबकि रामदेव इस शो में महाजज के रोल में होंगे। इस शो में हिस्सा लेने वाले देश के अलग अलग हिस्सों से आने वाले प्रतियोगी भजन गायन करेंगे। इस शो में मेहमान कलाकार के तौर पर रणबीर सिंह एक एपीसोड में शामिल होने के लिए राजी हो चुके हैं।

इस शो में रणबीर सिंह के अलावा और भी कई हस्तियों के मेहमान के तौर पर शामिल होने की उम्मीद है। आयुष्मान खुराना के भाई और फिल्म दंगल में आमिर खान के भतीजे का रोल करने वाले अपराशक्ति खुराना इस शो के होस्ट हैं। ये शो स्टार नेटवर्क के नए चैनल स्टार भारत पर प्रसारित होगा। रणबीर सिंह पिछले साल यशराज की फिल्म बेफिक्रे के बाक्स आफिस पर न चलने से मंदी के दौर से गुजर रहे है। संजय लीला भंसाली की कंपनी में बन रही उनकी फिल्म पद्मावती का भविष्य अधर में लटका हुआ माना जा रहा है और आलिया भट्ट के साथ उनको लेकर बनने जा रही जोया अख्तर की फिल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है।