‘सिंह इज किंग’ की सीक्वल में रणवीर सिंह?

0
749

विपुल शाह की प्रोडक्शन कंपनी ने सन 2008 में अनीस बज्मी के निर्देशन में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की जोड़ी के साथ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही फिल्म ‘सिंह इज किंग’ बनाई थी। काफी दिनों से इस फिल्म की सीक्वल बनाने को लेकर बॉलीवुड में चर्चा हो रही है। साथ ही सिक्वल के टाइटल को लेकर दो निर्माताओं में विवाद भी जारी है।

पहले विपुल शाह ही इस सीक्वल को बनाने वाले थे, लेकिन अक्षय कुमार के साथ मतभेदों की वजह से ये मामला लटक गया, तो ये प्रोजेक्ट परसेप्ट फिल्म्स के शैलेंद्र सिंह के पास पहुंच गया, जो काफी वक्त से सीक्वल के लिए विपुल शाह से टाइटल मिलने की उम्मीद कर रहे थे। कई सालों बाद अब शैलेंद्र सिंह ने नए टाइटल के साथ इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने का फैसला किया है और कहा जा रहा है कि उन्होंने रणवीर सिंह को मुख्य भूमिका के लिए अप्रोच किया है।

फिल्म के निर्देशक का नाम अभी तय नहीं है शैलेंद्र सिंह का कहना है कि एक बार रणवीर सिंह इस फिल्म में काम करने के लिए सहमति दे दें, तो उनकी मर्जी से निर्देशक का नाम तय किया जाएगा। शैलेंद्र सिंह इस साल के अंत तक इस फिल्म को शुरू करने की बात कह रहे हैं।