रणदीप हुड्डा के साथ संतोषी की फिल्म

0
832

सरागढ़ी के युद्ध पर फिल्म बनाने को लेकर अजय देवगन और अक्षय कुमार की फिल्मों का विवाद अभी पूरी तरह से सुलझा भी नहीं था कि राजकुमार संतोषी ने मैदान में उतरते हुए नवंबर में पंजाब में इसी विषय पर फिल्म की शूटिंग शुरु करने की घोषणा कर दी। राजकुमार संतोषी की फिल्म में नायक का रोल रणदीप हुड्डा करेंगे और उनके अलावा फिल्म में डैनी भी काम करने जा रहे हैं।

randeep hooda

मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के अलग अलग इलाकों में 40 दिन लंबा शेड्यूल पूरा करने के बाद फिल्म का अगला शेड्यूल कजाकिस्तान में अगले साल मार्च से शुरु होगा और ये शेड्यूल 45 दिन का होगा। इन दो शेड्यूल के बाद फिल्म की मुख्य शूटिंग पूरी हो जाएगी। संतोषी की ओर से ये नहीं बताया गया है कि वे अपनी फिल्म कब तक रिलीज करेंगे। इसी विषय पर करण जौहर की कंपनी के साथ मिलकर अक्षय कुमार केसरी नाम से फिल्म शुरु कर रहे हैं।

पहले इस फिल्म में सलमान खान की कंपनी पार्टनर थी, लेकिन सलमान ने खुद को इस फिल्म से अलग कर लिया है। केसरी का निर्देशन अनुराग शर्मा कर रहे हैं। इसी विषय पर अजय देवगन ‘संस आफ सरदार’ (सन आफ सरदार की सिक्वल) बनाने की घोषणा कर चुके हैं, लेकिन अजय का कहना है कि उनकी फिल्म शुरु होने में समय लगेगा और अक्षय की फिल्म के साथ उनका टकराव नहीं होगा।

कुछ दिनों पहले खबर थी कि इस विषय को लेकर अजय और अक्षय के बीच टकराव को देखते हुए संतोषी ने अपनी फिल्म बनाने का इरादा त्याग दिया है। राजकुमार संतोषी इससे पहले भगत सिंह पर फिल्म बनाने को लेकर भी टकरा चुके हैं। उन्होंने अजय देवगन के साथ ‘भगत सिंह’ पर फिल्म बनाई थी और इसी विषय पर सनी देओल ने बाबी को लेकर फिल्म बनाई थी और दोनों फिल्में एक साथ रिलीज हुई थीं। सरागढ़ी का युद्ध इसलिए चर्चित रहा, क्योंकि हवलदार इशान सिंह के नेतृत्व में सिख रेजीमेंट की एक छोटी सी टुकड़ी ने आक्रमाणी अफगानिस्तानी सेना को पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया था।