नैनीताल पहुंचने वाले सैलानियों की रेंडम सैंपलिग शुरू

    0
    413
    सैंपलिंग

    सरोवर नगरी में घूमने पहुंच रहे सैलानियों की बुधवार से रेंडम सैंपलिंग प्रारंभ हो गई है। इस दौरान नगर में करीब सवा तीन सौ लोगों की जांच की गई है। एक दिन पूर्व यानी मंगलवार को की गई जांचों में से दो लोग संक्रमित पाए गए हैं।

    ओमीक्रोन वैरिएंट की दस्तक के बाद मुख्यालय में कोरोना के प्रति सतर्कता बढ़ गई है। डीएम धीराज गर्ब्याल ने जनपद की सीमा के साथ जनपद के भीड़भाड़ वाले स्थानों, हल्द्वानी के विभिन्न मॉल एवं मुख्यालय में मॉल रोड जैसे स्थानों पर लोगों की रेंडम सैंपलिंग कराने के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही पुलिस बाहर से आ रहे सैलानियों की दोनों टीके लगाने की रिपोर्ट अथवा 72 घंटे पुरानी कोरोना जांच की रिपोर्ट देख रही है।

    इसी कड़ी में मुख्यालय में स्वास्थ्य विभाग की बीडी पांडे जिला चिकित्सालय की टीम ने बुधवार से नगर के बारापत्थर व मल्लीताल पंत पार्क में करीब 50 बाहरी लोगों की रेंडम आधार पर कोरोना जांच की। इसके अलावा जिला चिकित्सालय में भी करीब पौने तीन सौ लोगों की रैपिड एंटीजन व आरटीपीसीआर जांच की गई।

    गनीमत रही कि इनमें से फिलवक्त कोई पॉजिटिव नहीं पाया गया। अलबत्ता, मंगलवार को शेरवुड कॉलेज के स्टाफ क्वार्टर्स में की गई जांचों में से कोरोना प्रभावित शिक्षिका के एक पड़ोसी और एक अन्य महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केएस धामी ने बताया कि संक्रमित पाई गई महिला की पहचान होनी अभी बाकी है।