मोदी राज में पहली बार गरीब के पीछे अमीर भाग रहा है: रविशंकर प्रसाद

0
902

नरेंद्र मोदी सरकार की नोटबंदी के पक्ष में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश में हमेशा से गरीब आदमी ही अमीरों के पीछे भागता था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी कर के न केवल करप्शन और काले धन पर ब्रेक लगाई है बल्कि पहली बार देश के गरीबों के पीछे अमीर भाग रहे हैं। प्रसाद का इशारा करोड़ों जनधन खातों में जमा हो रहे पैसे और हाल में इस पर चुनावी रैली में मोदी के बयान से जोड़कर देखा जा रहा है। मोदी ने कहा था कि जिन लोगों के जनधन खातों में दूसरों ने अपना पैसा जमा कराया है वो लोग उस पैसे को न निकाले । सरकार उस पैसे को खाताधारक का ही करने का रास्ता तलाश रही है।

यह चुटकी रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को नैनीताल में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में शामिल होते वक्त ली। प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं पर सवाल उठाने वालों के लिये प्रसाद ने कहा कि इन्हीं यात्राओं का नतीजा है कि आज भारत विश्व मंच पर एक नई ताकत की तरह उभरा है जिसके चलते पाकिस्तान के हिमायती मुल्क चीन को भी दबे सुर में ही सही लेकिन आतंकवाद का विरोध करना पड़रहा है।

img_5207

उत्तराखंड और सेना के रिश्तों को ध्यान में रखते हुए प्रसाद ने कहा कि देश के सैनिकों के साथ, उनकी वीरता के साथ नरेंद्र मोदी खड़े हैं, बीजेपी खड़ी है और भारत का हर शख्स खड़ा है। उन्होने कहा कि जब सेना का एक अफसर शहीद होता है तो चाहे उसकी पत्नी हो, माता हो, बहन हो, पिता हो वो टी.वी पर बोलते है, मेरा एक ही बेटा हैं काश दुसरा होता तो उसको भी भेजतें, ये है भारत और खासतौर पर उत्तराखंड की परंपरा।

राज्य की हरीश रावत सरकार पर हमला बोलते हुए प्रसाद ने कहा कि राज्य भ्रष्टाचार का अड्डा बन कर रह गया है और विकास सिर्फ सपना बन गया है। उन्होने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि राज्य के पूर्ण विकास के लिये ज़रूरी है कि यहां भी केंद्र की ही तरह बीजेपी सरकार बने।