उत्तराखंड: हरीश रावत ने रामनगर से चुनाव न लड़ पाने पर ट्वीट कर मांगी क्षमा

0
376
भाजपा

विधानसभा क्षेत्र बदलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रामनगर के मतदाताओं से क्षमा याचना की है। एक ट्वीट के माध्यम से गुरुवार को हरीश रावत ने कहा कि क्षमा राम नगर क्षमा, मैं अपनी जिंदगी एक बड़ी अभिलाषा को पूरी नहीं कर पाया, कहीं मां गर्जिया की प्रार्थना में कुछ त्रुटि रह गई है, मैं क्षमा चाहता हूं। मां गर्जिया देवी से भी आप रामनगर वासियों से भी।

रामनगर से चुनाव न लड़ना मेरे लिए एक भावनात्मक चोट हैं। मैं चुनाव भले ही न लड़ पा रहा हूं, लेकिन रामनगर हमेशा मेरे हृदय में रहेगा और मैं जिस अभिलाषा के साथ रामनगर और उससे चारों तरफ से जुड़े हुए क्षेत्रों का आर्थिक गतिविधियों का केन्द्र बनाने के लिए चुनाव लड़ना चाहता था, उस इच्छा को आगे बढ़ाऊंगा। चुनाव लडूं, न लडूं, हरीश रावत में रामनगर था, रामनगर का है और आगे भी रामनगर का रहेगा। मैं अपने कांग्रेस के साथियों का, जिन्होंने मेरे साथ बड़ी बड़ी कल्पना जोड़ ली थी, सर्वथा विपरीत परिस्थितियों में उन्होंने कमर कसकर मुझे विजयश्री दिलवाने के लिए रात-दिन काम करना प्रारंभ कर दिया था, मैं उन सबसे भी क्षमा प्रार्थी हूं। मैं आपका अपराधी हूं।

पार्टी का आदेश मानना मेरा कर्तव्य है। मैं अब उस कर्तव्य को पूरा करने के लिए आप सभी साथियों का स्नेह और रामनगर की जनता जनार्दन और मां गर्जिया का आशीर्वाद लेकर लाल कुआं की धरती को प्रणाम करने जा रहा हूं। जय उत्तराखंड, जय उत्तराखंडियत।

हरीश रावत ने इस भावनात्मक अपील के माध्यम से रामनगर के लोगों को संतुष्ट करने की कोशिश की है और उनसे भी लालकुंआ मे प्रचार प्रसार करने की अपेक्षा की है। हरीश रावत के चलते ही रणजीत रावत को रामनगर से टिकट नहीं मिला है। रणजीत रावत हरीश रावत के रामनगर से लड़ने का विरोध कर रहे थे।