हरीश रावत ने लोगों को मजबूर किया पार्टी छोड़ने के लिए अब जनता चुनाव में जवाब देगी – सुबोध उनियाल

0
882

प्रदेश में मतदान के लिए अब कुछ ही दिन बचे है ऐसे में चुनावी माहौल अपने चरम पर है , आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है, सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी विधानसभाओं में जीत के लिए पूरा जोर लगा रहे है। बात करे नरेंद्रनगर विधानसभा की तो यहाँ पर भी सीट के लिए माहौल भी पूरा गरमा रखा है,अपनी पार्टी के बागी ओम गोपाल रावत से सुबोध उनियाल को कड़ी टक्कर मिल रही है। इस विधानसभा में कांग्रेस का प्रत्याशी तीसरे नंबर पर जबकि असली मुकाबला सुबोध उनियाल और ओम गोपाल के बीच है। नरेंद्र नगर से बीजेपी प्रत्याशी सुबोध उनियाल ने प्रेस वार्ता कर हरीश सरकार पर जमकर आरोप लगाया, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हरीश रावत ने उत्तराखंड से कांग्रेस का नमोनिशान मिटा दिया है। नरेन्द्र नगर के सभी कार्यो को हरीश रावत ने रोका है। उनियाल ने कहा कि राज्य में ऐसा अकेला विधायक हूं जिसने हमेशा विकास को तरहीज दी है और आगे भी नरेन्द्र नगर को लेकर अर्बन डेवलेपमेंट की सोच के साथ कई योजनाए है।

गौरतलब है कि सुबोध उनियाल पिछले साल कांग्रेस का हाथ छोड़ अन्य बाघी विधायकों के साथ बीजेपी में सामिल हो गये थे। उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा का करीब माना जाता है। देखना होगा कि उनियाल बीजेपी के बागी ओम गोपाल की चुनौती को कितना टक्प्कर दे पाते हैं।