रुद्रप्रयाग, पिछले साल जहां रिकार्ड तोड़ तीर्थयात्री बाबा केदार के दरबार पर पहुंचे, वहीं इस बार एक माह में साढ़े चार लाख तीर्थयात्री केदार बाबा के दरबार पर मत्था टेक चुके हैं, जबकि अभी पांच माह की यात्रा शेष है। श्रद्धालुओं के भारी संख्या में पहुंचने से व्यापारियों एवं मन्दिर समिति को काफी फायदा पहुंच रहा है। ऐसे में जिले की जनता जिलाधिकारी को जिले के लिए बहुत ही शुभ मान रही है।
सरकार और शासन-प्रशासन का ध्यान केदारनाथ आपदा के बाद से केदारपुरी को संवारने में लगा रहा। केदारपुरी को किस तरीके से संवारा जाय, इसी पर ध्यान केन्द्रित रहा। ऐसे में यात्रा में इजाफा होना मुश्किल रहा, मगर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के 17 मई 2017 को रुद्रप्रयाग जिले में आते ही केदार यात्रा में भारी इजाफा होने लगा। जिलाधिकारी कहा कि इस बार बाबा केदार के दरबार में भारी संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं, जिससे आंकड़ा एक माह में साढ़े चार लाख के पार हो चुका है। उन्होंने कहा कि धाम में तीर्थयात्रियों के भारी संख्या में पहुंचने से चैलाई के लड्डू भी कम पड़ गये हैं। इसके लिए महिला समूहों के साथ ही अन्य लोगों को भी कहा गया है कि वे चैलाई के लड्डू प्रशासन को उपलब्ध करायें। कहा कि केदारनाथ यात्रा से स्थानीय लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है। ऐसे में प्रशासन की ओर से प्रयास किया गया है कि स्थानीय लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले और यहां का उत्पाद भी देश-विदेश के श्रद्धालुओं को परोसा जाय। कहा कि केदारधाम में व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के भरपूर प्रयास किये जा रहे हैं। तीर्थयात्रियों की हरसंभव मदद के लिए सब नोडल अधिकारियों की संख्या को बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा यात्रा मार्ग के चप्पे पर अधिकारी तैनात हैं, जो तीर्थयात्रियों की मदद में जुटे हैं।
वहीं शुक्रवार को बना सबसे बड़ा रिकार्ड, एक दिन में 36 हजार से ज्यादा यात्री केदारधाम पहुंचे। वर्ष 2016 में 3 लाख 9 हजार 533 श्रद्धालु ही बाबा केदार के दर पर पहुंचे, मगर वर्ष 2017 में 4,71 235 तीर्थयात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किये। इस दौरान जिलाधिकारी जिले की समस्याओं को दुरूस्त करने और केदार यात्रा को समझने के प्रयास में लगे रहे, लेकिन वर्ष 2018 की केदार यात्रा को लेकर पूरा होमवर्क किया गया, जिसका नतीजा यह रहा कि 07 लाख 32 हजार 241 तीर्थयात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किये, जिससे मंदिर समिति को पांच करोड़ से ज्यादा का लाभ अर्जित हुआ और हजारों बेरोजगार युवाओं एवं महिलाओं को रोजगार के संसाधन उपलब्ध हुए।
केदार यात्रा के लिए लक्की साबित हो रहे डीएम घिल्डियाल
जिले के लिए जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल लक्की साबित हो रहे हैं। खासकर केदारनाथ यात्रा के लिए जिलाधिकारी को शुभ माना जा रहा है। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की पोस्टिंग रुद्रप्रयाग में होने के बाद से रोजगार के संसाधनों के साथ ही केदार यात्रा में भारी इजाफा हो रहा है। मंगेश घिल्डियाल ने जिले में रोजगार के नये आयामों को स्थापित किया है। इससे पहले किसी भी जिलाधिकारी ने केदार यात्रा मार्ग पर महिलाओं को रोजगार उपलब्ध नहीं कराया और ना ही स्थानीय लोगों को रोजगार देने की सोची, मगर जिलाधिकारी मंगेश ने जिले की बेरोजगार महिलाओं एवं युवाओं को रोजगार देने का बेहतर कार्य किया है। पिछले वर्ष केदार यात्रा के दौरान चैलाई के लड्डू के प्रसाद से एक करोड़ की आय अर्जित हुई। इस रोजगार से करीब दस हजार से अधिक लोग जुड़े़ हुए हैं।
केदारनाथ में चौलाई के लड्डू की भारी डिमांड
इस वर्ष जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की पहल पर गेंदे के फूल, चौलाई के लड्डू सहित दस स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल पड़ाव पर रोजगार दिया गया है। महिलाएं इन दुकानों में तीर्थयात्रियों को गढ़वाली भोजन का स्वाद चखा रही हैं। इसके अलावा चैलाई के लड्डू बनाने वाली महिलाओं एवं युवाओं को घर बैठे रोजगार मिला है, जबकि कृषकों के हाथों को भी मजबूती प्रदान हुई है। कुल मिलाकर देखा जाय तो केदार यात्रा से रोजगार के मार्ग प्रशस्त किये गये हैं, जो इससे पहले कभी नहीं किया गया। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के प्रयासों से केदारनाथ यात्रा मार्ग पर तीर्थयात्रियों के रहने के लिए स्थानीय युवाओं को टेंट, होटल के माध्यम से भी रोजगार दिया गया है। केदारनाथ यात्रा से स्थानीय घाटी के एक लाख से ज्यादा लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है। गरीब युवा यात्रा मार्ग पर अपना व्यवसाय खोलकर अपना रोजगार चला रहे हैं। इस वर्ष केदारनाथ धाम में चैलाई के लड्डू की ज्यादा डिमांड की जा रही है। जिलाधिकारी की पहल पर लींची दाना को बंद किया गया है। सिर्फ शुद्ध पहाड़ी चैलाई के लड्डू को बेचने के आदेश व्यापारियों को दिये गये हैं। चैलाई के लड्डू श्रद्धालुओं को बहुत पसंद आ रहे हैं।
व्यापारी हिमांशु तिवारी, गौरव तिवारी, अंकुर शुक्ला, व्यापार संघ अध्यक्ष केदारनाथ चंडी प्रसाद भट्ट ने कहा कि, “केदारधाम में चैलाई के लड्डू की भारी डिमांड है। तीर्थयात्री चैलाई के लड्डू को बहुत पसंद कर रहे हैं। चैलाई के लड्डू को श्रद्धालु प्रसाद के रूप में उपयोग करने के साथ ही अपने साथ घर भी लेकर जा रहे हैं। चैलाई के लड्डू की खपत ज्यादा होने से व्यापारियों को दिक्कतें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को केदारधाम में 36 हजार 179 तीर्थयात्री पहुंचे, यह अब तक सबसे बड़ा रिकार्ड है।”