पंजीकरण नहीं होने से परेशान चारधाम पैदल यात्री

0
569

ऋषिकेश,  चारधाम यात्रा की शुरुआत आगामी सात मई से होने वाली है। ऋषिकेश में खुलने वाले पंजीकरण कार्यालय में पैदल यात्रियों का पंजीकरण नहीं हो रहा है। इससे यात्रा की तैयारियों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है।

चारधाम की यात्रा पर जाने वाले पैदल यात्री ऋषिकेश में गंगा किनारे या धर्मशाला में अपना समय व्यतीत करने के लिए मजबूर हैं। ऋषिकेश यात्रा टर्मिनल पर खुलने वाले यात्रियों के पंजीकरण के लिए बायोमीट्रिक पंजीकरण कार्यालय ने अभी अपना कार्य प्रारंभ नहीं किया है। बायोमीट्रिक पंजीकरण कार्यालय के प्रभारी एस श्रीनिवासन का कहना है कि अभी स्टाफ नहीं आया है। आने पर पंजीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

चारधाम की यात्रा पर जाने वाले पैदल यात्रियों का ऋषिकेश में आना प्रारंभ हो गया है, जो अपने पंजीकरण कराए जाने की प्रतीक्षा में गंगा किनारे या धर्मशाला में अपना समय व्यतीत कर रहे हैं। यात्रा के लिए गढ़वाल आयुक्त बीवीआर पुरुषोत्तम ने बैठक में कई निर्देश दिए थे लेकिन आज तक उन आदेशों पर कोई पालन होता नहीं दिखाई नहीं दे रहा है। इससे पैदल यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है।

बिहार से आए रामखिलावन के नेतृत्व में पांच यात्रियों के दल ने बताया कि वे एक महीने पहले बिहार से चारधाम यात्रा के लिए चले थे, जोकि 18 अप्रैल को ऋषिकेश पहुंच गए थे। तब से यहां गंगा किनारे ठहरे हैं।