मई से रजिस्ट्रेशन होगा केबीसी 11 का

0
473

मुंबई,  हिंदी टेलीविजन की दुनिया का रुख बदलने वाले शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) का नया सीजन जल्दी ही शुरु होने जा रहा है। इस लोकप्रिय शो के 11वें सीजन की शुरुआत मई में होगी, जब 1 मई से इस शो में हिस्सा लेने के लिए प्रतियोगियों का रजिस्ट्रेशन शुरु होगा और इसके लिए केबीसी की लाइनें ओपन हो जाएंगी। रजिस्ट्रेशन के दौरान हमेशा की तरह अमिताभ बच्चन लोगों से सवाल पूछेंगे और सही जवाब देने वालों में से मुंबई आकर अमिताभ बच्चन के सामने पंहुचकर इस खेल को खेलने वालों का चयन होगा।

इस शो का प्रसारण करने वाले सोनी चैनल ने अधिकारिक तौर पर इस सीजन के लिए इस शो में किसी बदलाव से मना किया है और कहा गया है कि अमिताभ बच्चन की प्रेस कांफ्रेंस में इसका जवाब मिलेगा। अभी तक चैनल ने केबीसी के 11वें सीजन के प्रसारण की तारीख घोषित नहीं की है। पिछले साल टीआरपी के खेल में केबीसी ने अच्छा प्रदर्शन किया था और सलमान खान के बिग बास से बेहतर टीआरपी अर्जित की थी।

चैनल के सूत्र बताते हैं कि इस बार फारमेट में कुछ बदलाव भी किए जा रहे हैं और इसके डिजिटल फारमेट को आकर्षित बनाने के लिए काफी चीजें जोड़ी जा रही हैं। माना जा रहा है कि जुलाई में ये शो शुरु हो सकता है। सन 2000 में शुरु हुए कौन बनेगा करोड़पति ने सफलता का नया इतिहास रचा था। अमिताभ बच्चन के अलावा शाहरुख खान होस्ट की कुर्सी पर विराजमान हो चुके हैं।