सनी के बेटे की पहली फिल्म की रिलीज टली

0
1138

मुंबई, सनी देओल के बेटे करण की लांचिंग फिल्म पल पल दिल के पास की रिलीज को स्थगित कर दिया गया है। ये फिल्म अब तक अगले महीने 19 जुलाई को रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म का निर्देशन खुद सनी देओल ने किया है, जो हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में पंजाब के गुरदासपुर सीट से चुनाव जीतकर अब संसद सदस्य बन गए हैं।

अधिकारिक रुप से फिल्म की रिलीज स्थगित करने की घोषणा नई डेट के साथ की जाएगी। फिल्म को स्थगित करने के पीछे एक तर्क ये दिया जा रहा है कि इसी तारीख को अर्जुन पटियाला को रिलीज करने की घोषणा हुई है और सनी इस फिल्म के साथ अपने बेटे की लांचिंग फिल्म का क्लैश नहीं करना चाहते, लेकिन फिल्म से जु़ड़े सूत्रों ने इस तर्क को खारिज कर दिया है। इसकी वजह ये है कि सनी देओल ने काफी समय पहले ही इस तारीख को अपनी फिल्म रिलीज करने की घोषणा कर दी थी, जबकि अर्जुन पटियाला को इस तारीख पर रिलीज करने की घोषणा हाल ही में हुई।

सूत्रों के अनुसार, फिल्म की रिलीज को स्थगित इसलिए किया गया है कि फिल्म का कुछ तकनीकी काम अभी बाकी है और राजनीति के मैदान में जाने की वजह से सनी पिछले दो महीनों से ज्यादा वक्त से बिजी हैं और वे इस फिल्म को पूरा करने के लिए वक्त नहीं दे पा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, अब इस फिल्म के लिए नई रिलीज तारीख ढूंढना आसान नहीं होगा, क्योंकि उनको अपने बेटे की फिल्म की सोलो रिलीज के लिए अगले दो साल तक कोई तारीख नहीं मिलेगी।

बतौर निर्देशक सनी ने इस फिल्म पर पिछले तीन साल से काम कर रहे हैं। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग कुलू मनाली में की गई है। फिल्म में करण के साथ लंदन की रहने वाली पंजाबी गर्ल सहर बांबा को लांच किया जा रहा है।