रिलायंस कैपिटल को 247 करोड़ शुद्ध मुनाफा

0
676

मुंबई, रिलायंस कैपिटल के समेकित वित्तीय परिणाम घोषित किए गए हैं। रिलायंस कैपिटल लिमिटेड ने बाजार नियामक को भेजे गए पत्र के जरिए 30 जून, 2018 को समाप्त तिमाही का समेकित वित्तीय परिणाम घोषित करने की सूचना दी है। तिमाही नतीजों के अनुसार चालू वित्त वर्ष की इस तिमाही में समूह का समेकित शुद्ध मुनाफा 247 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल कंपनी ने 449 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा अर्जित किया था। समूह की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय 4,461 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 4,444 करोड़ रुपये बताई गई है।

कंपनी की ओर से बताया गया है कि रिलायंस कैपिटल लिमिटेड ने 30 जून, 2018 को समाप्त तिमाही के दौरान 111 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है, जबकि गत वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 417 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। तिमाही आधार पर कंपनी की कुल आय 572 करोड़ रुपये रही है, जो गत वर्ष की समान अवधि में 799 करोड़ रुपये थी।