अमित शाह, राजनाथ समेत कई दिग्गज करेंगे अटल जी की अस्थियों का विसर्जन

0
1520

हरिद्वार। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां 19 अगस्त को हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर गंगा में प्रवाहित की जाएंगी। अस्थि विसर्जन के इस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह शामिल होंगे। शनिवार को ही सीएम योगी आदित्यनाथ और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार पहुंचेंगे।

बता दें कि पूर्व अटल बिहारी वाजपेयी के इस अस्थि विसर्जन कार्यक्रम के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। कलश यात्रा में शामिल होने बाहर से आने वाले वाहनों के लिए ऋषिकुल और भेल में दो बड़ी पार्किंग बनाई गई है। वहीं, वाजपेयी के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी पहुंचने की संभावना है। बताया जा रहा है कि रविवार को सुबह 11 बजे हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम से वाजपेयी की अस्थि विसर्जन यात्रा निकलेगी। जो मुख्य बाजारों से होते हुए करीब एक बजे हरकी पैड़ी पहुंचेगी। इस कलश यात्रा में करीब 25 हजार लोगों की पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। इस कार्यक्रम की तैयारियों पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत खुद नजर बनाए हुए है। अस्थि विसर्जन के दौरान व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहें इसके लिए शनिवार को डाम कोठी में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, डीएम दीपक रावत, एसएसपी कृष्ण कुमार वीके सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने विचार-विमर्श कर व्यवस्थाओं को अमली जामा पहनाया।

शांतिकुंज से आरंभ होगी अटल की अस्थि कलश यात्रा

वाजपेयी जी का अस्थिकलश गायत्री तीर्थ शांतिकुंज के संस्थापकद्वय युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा की पावन समाधि स्थल के पास रखा जाएगा। जहां उन्हें गायत्री साधक एवं श्री वाजपेयी जी को चाहने वाले, गढ़वाल से आने वाले नागरिक व अन्य परिजन पुष्पांजलि अर्पित कर सकेंगे। राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, केबिनेट मंत्री मदन कौशिक, जिलाधिकारी दीपक रावत आदि ने शांतिकुंज पहुंच गायत्री परिवार के प्रमुखद्वय डॉ. प्रणव पण्ड्या जसे भेंट कर कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की।
डॉ. पण्ड्या ने कहा कि व्यक्तित्व के धनी स्व. वाजपेयी जी राजनीति में रहते हुए भी उससे ऊपर थे। वे दूरदर्शी थे। समाज व राष्ट्र उनके लिए सबसे ऊपर था।
वाजपेयी का अस्थि कलश प्रातः 11 बजे शांतिकुंज पहुँचेगा, जहाँ लोग उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके पश्चात उनके परिवारीजन अस्थि कलश लेकर हरकी पौड़ी के लिए प्रस्थान होंगे एवं 12.30 से 13.30 तक विसर्जन क्रम हरकी पैड़ी पर होगा।