फिर से बनेगी अमिताभ बच्चन की शराबी

0
1172

मुंबई, अमिताभ बच्चन को फिल्म जंजीर से पहली बार कामयाबी का रास्ता दिखाने वाले निर्माता-निर्देशक प्रकाश मेहरा ने बिग बी को लेकर 1984 में फिल्म शराबी बनाई थी, जिसे बाक्स आफिस पर बड़ी कामयाबी मिली थी। इस फिल्म को अमिताभ बच्चन के कैरिअर की श्रेष्ठ फिल्मों में माना जाता है।

प्रकाश मेहरा और अमिताभ बच्चन की इस फिल्म की यादें इसलिए ताजा हुईं, क्योंकि इसी टाइटल के साथ एक बार फिर फिल्म बनाने की योजना की जानकारी मिली है। खबर है कि पिछले साल सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की जोड़ी के साथ फिल्म केदारनाथ बना चुके निर्देशक अभिषेक कपूर ने शराबी टाइटल के साथ नई फिल्म बनाने की घोषणा की है।

इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार की टी सीरिज और अभिषेक कपूर की फिल्म कंपनी मिलकर करेंगे। अभिषेक कपूर के हवाले से कहा गया है कि ये एक डार्क कामेडी फिल्म होगी, जिसका मुख्य किरदार एक शराबी होगा। जानकारी मिली है कि इस फिल्म के लिए स्क्रिप्ट पर काम शुरु हो गया है और अगले साल इस फिल्म को परदे पर लाने की योजना है। फिल्म की कास्टिंग को लेकर अभी कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन संकेत मिले हैं कि अभिषेक नए चेहरों के साथ इस फिल्म को बनाएंगे।

कई सालों पहले शाहरुख खान ने शराबी को रीमेक करने में दिलचस्पी दिखाई थी। शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन की ड़ॉन के रीमेक के बाद शराबी को रीमेक के लिए बेस्ट फिल्म बताया था।