हेमा के साथ सीता और गीता का सिक्वल

0
1181

शोले से पहले 1972 में रमेश सिप्पी ने हेमा मालिनी को डबल रोल में लेकर ‘सीता और गीता’ का रीमेक किया था। चर्चा है कि रमेश सिप्पी अब अपनी इस सुपर हिट फिल्म की सिक्वल बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं और इस सिक्वल में हेमा मालिनी फिर से हिस्सा होंगी।

रमेश सिप्पी ने इस खबर की पुष्टि करते हुए सिर्फ इतना स्वीकार किया है कि सिक्वल बनेगी और हेमा मालिनी इसका हिस्सा होंगी। उन्होंने फिल्म की बाकी डिटेल नहीं दी, रमेश सिप्पी ने हेमा मालिनी को लेकर इस फिल्म के सहित चार फिल्में बनाई हैं, जिनमें अंदाज, शोले के अलावा एक और फिल्म है, जिसका नाम है शिमला मिर्च। ये फिल्म रमेश सिप्पी ने पिछले साल बनाई है, लेकिन कुछ कारणों से इस फिल्म का काम अटक गया था।

इस फिल्म में हेमा मालिनी के साथ राजकुमार राव भी हैं। जानकारी के मुताबिक, ये फिल्म अगले साल अप्रैल तक रिलीज होगी और ‘सीता और गीता’ की सिक्वल पर काम इस साल के अंत तक शुरु होगा। कुछ वक्त पहले खबर थी कि फरहान अख्तर की कंपनी ने ‘सीता और गीता’ के रीमेकिंग अधिकार खरीदे हैं और इस रीमेक में कैटरीना कैफ को कास्ट किया जाएगा।

रमेश सिप्पी की टीम के मुताबिक, ‘सीता और गीता’ की सिक्वल एक यूथफुल फिल्म होगी, जिसमें एक बड़ी हीरोइन को टाइटल रोल में कास्ट किया जाएगा।